लातूर: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत आने वाले मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच और उपचार निशुल्क कराने का निर्णय लिया है, प्रदेश के मंत्री अमित देशमुख ने इसकी जानकारी दी और कहा कि लोगों को यह सोचकर इसके इलाज नहीं बचना चाहिये कि यह महंगा है।
लातूर जिले के संरक्षक मंत्री अमित देशमुख ने रविवार को कहा कि यह निर्णय इस लिए लिया गया क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा,‘‘ राज्य सरकार ने बेहद अहम निर्णय लिया है और लोगों को आगे आना चाहिए।
लोगों को इस डर से लक्षणों को नहीं छिपाना चाहिये या यह सोचकर जांच से नहीं बचना चाहिये कि इसका इलाज महंगा है। इस निर्णय से संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।’’
गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पिछले माह कहा था कि कोविड-19के मरीजों का उपचार राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले योजना के तहत निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसके लिए योजना के तहत एक हजार अस्पतालों को लाया जाएगा।