महाराष्ट्र: उद्धव सरकार के मंत्री अमित देशमुख ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण का निशुल्क इलाज कराएं, फीस की चिंता न करें

By भाषा | Updated: April 26, 2020 21:11 IST2020-04-26T21:11:55+5:302020-04-26T21:11:55+5:30

लातूर जिले के संरक्षक मंत्री अमित देशमुख ने रविवार को कहा कि उद्धव ठाकरे सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं।

Maharashtra: Uddhav government minister Amit Deshmukh said- get free treatment for corona virus infection, don't worry about fees | महाराष्ट्र: उद्धव सरकार के मंत्री अमित देशमुख ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण का निशुल्क इलाज कराएं, फीस की चिंता न करें

उद्धव ठाकरे सरकार में मंत्री अमित देशमुख। (Image Courtesy: Facebook/@AmitDeshmukhOfficial)

Highlightsराज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा,‘‘ राज्य सरकार ने बेहद अहम निर्णय लिया है और लोगों को अब इलाज कराने के लिए आगे आना चाहिए।"राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पिछले माह कहा था कि कोविड-19के मरीजों का उपचार राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले योजना के तहत निशुल्क किया जाएगा।

लातूर: महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत आने वाले मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कोरोना वायरस की जांच और उपचार निशुल्क कराने का निर्णय लिया है, प्रदेश के मंत्री अमित देशमुख ने इसकी जानकारी दी और कहा कि लोगों को यह सोचकर इसके इलाज नहीं बचना चाहिये कि यह महंगा है।

लातूर जिले के संरक्षक मंत्री अमित देशमुख ने रविवार को कहा कि यह निर्णय इस लिए लिया गया क्योंकि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले महाराष्ट्र में हैं। राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा,‘‘ राज्य सरकार ने बेहद अहम निर्णय लिया है और लोगों को आगे आना चाहिए।

लोगों को इस डर से लक्षणों को नहीं छिपाना चाहिये या यह सोचकर जांच से नहीं बचना चाहिये कि इसका इलाज महंगा है। इस निर्णय से संक्रमण को रोकने में मदद मिलेगी।’’

गौरतलब है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने पिछले माह कहा था कि कोविड-19के मरीजों का उपचार राज्य सरकार की महात्मा ज्योतिबा फुले योजना के तहत निशुल्क किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि इसके लिए योजना के तहत एक हजार अस्पतालों को लाया जाएगा।  

Web Title: Maharashtra: Uddhav government minister Amit Deshmukh said- get free treatment for corona virus infection, don't worry about fees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे