महाराष्ट्र : दो चोरों ने जैन मंदिर से अष्टधातु की 16 मूर्तियों की चोरी की

By भाषा | Updated: December 17, 2020 18:12 IST2020-12-17T18:12:26+5:302020-12-17T18:12:26+5:30

Maharashtra: Two thieves steal 16 idols of Ashtadhatu from Jain temple | महाराष्ट्र : दो चोरों ने जैन मंदिर से अष्टधातु की 16 मूर्तियों की चोरी की

महाराष्ट्र : दो चोरों ने जैन मंदिर से अष्टधातु की 16 मूर्तियों की चोरी की

पालघर, 17 दिसंबर महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार स्थित जैन मंदिर से दो अज्ञात चोरों द्वारा अष्टधातु की 16 मूर्तियों को चोरी करने का मामला सामने आया है जिसकी कीमत करीब 1.58 लाख रुपये है।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात सुबह ढाई बजे की है और मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीर कैद हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया,‘‘दो चोर मंगलवार-बुधवार की रात श्रीसंभवनाथ जैन मंदिर में दाखिल हुए और अष्टधातु की 16 मूर्तियों को चुरा कर दीवार फांदकर भाग गए, इन मूर्तियों की कीमत करीब 1.58 लाख रुपये है।’’

उन्होंने बताया कि मंदिर के पुजारी और न्यास के सदस्यों की शिकायत पर विरार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया, ‘‘घटना के समय पुजारी मंदिर में ही सोया था और सुबह करीब पांच बजे जब उठा तो मंदिर का मुख्य दरवाजा खुला मिला और प्रतिमाएं गायब थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two thieves steal 16 idols of Ashtadhatu from Jain temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे