महाराष्ट्रः गढ़चिरौली में विरोध प्रदर्शन में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 28, 2021 16:57 IST2021-10-28T16:57:54+5:302021-10-28T16:57:54+5:30

Maharashtra: Two naxalites involved in protest in Gadchiroli arrested | महाराष्ट्रः गढ़चिरौली में विरोध प्रदर्शन में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

महाराष्ट्रः गढ़चिरौली में विरोध प्रदर्शन में शामिल दो नक्सली गिरफ्तार

नागपुर, 28 अक्टूबर पुलिस ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की इटापल्ली तालुका में खदान परियोजना के खिलाफ आयोजित एक विरोध प्रदर्शन में शामिल दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यहां जारी एक बयान में कहा गया कि ग्रामीमों ने इटापल्ली तालुका में स्थित सूरजगढ़ खदान परियोजना के खिलाफ 26 अक्टूबर के विरोध में रैली का आयोजन किया था।

इसके अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी की कुछ नक्सली इस रैली में शामिल हो सकते हैं है, जिसके बाद स्पेशल ऑपरेशन स्क्वॉड के कुछ कर्मियों को सादे कपड़ों में उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए तैनात किया गया।

बयान में कहा गया कि पुलिस ने रैली के दौरान कार्रवाई दल सदस्य मुदा मासा जोही (32) और जन मिलिशिया सदस्य मैनू डोरपेटी को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार जोही गोरगुट्टा गांव की निवासी है। यह अति संवेदनशील एओपी गट्टा जाम्बिया के क्षेत्र में स्थित है। दोनों उग्रवादी कथित तौर पर तीन मुठभेड़ में शामिल रही हैं जो पिछले दो सालों में हुईं।

डोरेटेटी इटापल्ली के बाडमेटा की निवासी है और 18 सितंबर को एक व्य़क्ति की कथित हत्या में शामिल थी। वह 11 मई को एओबी गट्टा (जाम्बिया) पर हमले में शामिल रही। गिरफ्तार दोनों नक्सली पर दो-दो लाख रुपये का इनाम घोषित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Two naxalites involved in protest in Gadchiroli arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे