महाराष्ट्र: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन बच्चियों सहित चार की मौत
By भाषा | Updated: November 9, 2021 01:10 IST2021-11-09T01:10:33+5:302021-11-09T01:10:33+5:30

महाराष्ट्र: ट्रक ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन बच्चियों सहित चार की मौत
नासिक, आठ नवंबर महाराष्ट्र के नासिक जिले के इगतपुरी तालुका में मुंबई-आगरा राजमार्ग पर सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दी जिससे तीन बच्चियों सहित चार लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी।
घटना शाम करीब पांच बजे मुंडेगांव गांव के पास उस समय हुई जब मोटरसाइकिल सवार अपने घर जा रहा था।
एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान दोपहिया वाहन सवार तुषार हरि काडू (25) और पायल गतिर (11), विशाखा गतिर (7) और साक्षी उर्फ ईश्वरी दावखर (10) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि चारों के सिर में गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने कहा कि घोटी ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।