महाराष्ट्र : महामारी के बीच नए कॉलेजों-पाठ्यक्रम शुरू करने की समय सारिणी स्थगित
By भाषा | Updated: September 28, 2021 19:27 IST2021-09-28T19:27:30+5:302021-09-28T19:27:30+5:30

महाराष्ट्र : महामारी के बीच नए कॉलेजों-पाठ्यक्रम शुरू करने की समय सारिणी स्थगित
मुंबई, 28 सितंबर महाराष्ट्र सरकार द्वारा नए कॉलेज खोलने और नए पाठ्यक्रम शुरू करने की समय सारिणी मंगलवार को एक महीने की अवधि के लिए स्थगित कर दी गई क्योंकि कोविड-19 महामारी के बीच इस कवायद के लिए अनिवार्य बैठकें आयोजित नहीं की जा सकीं हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया।
महाराष्ट्र सार्वजनिक विश्वविद्यालय अधिनियम, 2016 के अनुच्छेद 109 के अनुसार, नए कॉलेज खोलने, नए पाठ्यक्रम शुरू करने, कक्षाओं या बैच की संख्या बढ़ाने और उपग्रह केंद्रों की स्थापना करने के लिए एक समय सारिणी तैयार की गई है।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक बयान में कहा गया है कि महामारी ने समय सारिणी के संबंध में बैठकें आयोजित करने की प्रक्रिया को प्रभावित किया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।