महाराष्ट्र: भिवंडी में निर्वाचन अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 6, 2021 15:15 IST2021-01-06T15:15:04+5:302021-01-06T15:15:04+5:30

Maharashtra: Three people arrested in Bhiwandi for indecent behavior with election officer | महाराष्ट्र: भिवंडी में निर्वाचन अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

महाराष्ट्र: भिवंडी में निर्वाचन अधिकारी के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले में तीन लोग गिरफ्तार

ठाणे, छह जनवरी महाराष्ट्र के ठाणे जिले में आगामी ग्राम पंचायत चुनाव के लिये एक निर्वाचन अधिकारी के साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार करने का मामला सामने आया है और इस संबंध में शिवसेना के एक उम्मीदवार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

शांति नगर पुलिस थाने के प्रभारी ने बताया कि शिवसेना उम्मीदवार देवराम शंकर गुल्वी और उसके भाई प्रवीण तथा विनोद को मंगलवार देर रात गिरफ्तार किया गया। वहीं, तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी होनी बाकी है।

पुलिस के अनुसार, भिवंडी नगर निकाय के सहायक नगर निगम आयुक्त डॉक्टर सुनील भालेराव, निम्बली ग्राम पंचायत चुनावों के निर्वाचन अधिकारी हैं। उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एक उम्मीदवार की तरफ से शिकायत मिली थी कि शिवसेना के उसके प्रतिद्वंद्वी ने बिना मंजूरी के ही चुनाव संबंधी बैनर लगाए हैं।

अधिकारी ने बताया कि संबंधित अधिकारी इस शिकायत की जांच कर ही रहे थे कि प्रतिद्वंद्वी समूह मौके पर पहुंच गया और शिवसेना तथा राकांपा कांर्यकर्ता चुनाव कार्यालय में ही भिड़ गए और परिसर में तोड़फोड़ की।

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी कार्यकर्ताओं को शांत कराने की कोशिश कर रहे थे, तभी आरोपियों ने उनके साथ कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया। स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि चुनाव चिह्न वितरण के दौरान भी प्रतिद्वंद्वी समूहों के बीच लड़ाई हुई थी। महाराष्ट्र में 14,234 ग्राम पंचायतों के लिए 15 जनवरी को मतदान होने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Three people arrested in Bhiwandi for indecent behavior with election officer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे