महाराष्ट्र : नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

By भाषा | Updated: December 28, 2021 20:42 IST2021-12-28T20:42:39+5:302021-12-28T20:42:39+5:30

Maharashtra: Three children die after drowning in canal | महाराष्ट्र : नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

महाराष्ट्र : नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत

नासिक, 28 दिसंबर महाराष्ट्र के नासिक शहर में मंगलवार को एक नहर में तैरते समय डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि घटना दोपहर के समय शहर के मखमलाबाद रोड इलाके में समर्थ नगर के निकट हुई।

उन्होंने कहा कि पंचवटी के अश्वमेध नगर के निवासी नीलेश काशीनाथ मुले (14), प्रमोद बबन जाधव (13) और सिद्धेश रामनाथ धोत्रे (13) नहर में तैरने गए थे।

अधिकारी ने कहा कि वे पानी की गहराई को भांप नहीं पाए और उसमें डूब गए।

उन्होंने कहा कि पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया।

अधिकारी ने कहा कि तीनों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Three children die after drowning in canal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे