महाराष्ट्र: बुलढाणा में बैंक में सेध लगाकर चोर 20 लाख रुपये लेकर फरार

By भाषा | Updated: October 30, 2021 19:16 IST2021-10-30T19:16:34+5:302021-10-30T19:16:34+5:30

Maharashtra: Thief escapes with Rs 20 lakh by breaking into bank in Buldhana | महाराष्ट्र: बुलढाणा में बैंक में सेध लगाकर चोर 20 लाख रुपये लेकर फरार

महाराष्ट्र: बुलढाणा में बैंक में सेध लगाकर चोर 20 लाख रुपये लेकर फरार

बुलढाणा, 30 अक्टूबर महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में एक बैंक में अज्ञात लोगों ने कथित तौर सेंधमारी की और 20 लाख रुपये की राशि लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिले के चिखली तालुका के केलवाड़ ग्राम में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की शाखा में शुक्रवार देर रात हुई और इसका पता सुबह में चला।

चिखली पुलिस थाने के निरीक्षक अशोक लांडे ने बताया कि बैंक के निकट रहनेवाले लोगों ने बैक परिसर की पिछली खिड़की को टूटा पाया तो उन्होने इसकी सूचना परिसर के सुरक्षा कर्मियों और बैंक अधिकारियों को दी। उन्होंने बताया कि यह पता चला कि चोरों ने परिसर के पीछे की खिड़की की ग्रिल काटकर प्रवेश किया था और 20 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को सुराग के लिए खंगाल रहे हैं और मामले की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Thief escapes with Rs 20 lakh by breaking into bank in Buldhana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे