महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस के किराये में वृद्धि करने का फैसला किया

By भाषा | Updated: October 25, 2021 18:33 IST2021-10-25T18:33:05+5:302021-10-25T18:33:05+5:30

Maharashtra State Road Transport Corporation decides to increase bus fares | महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस के किराये में वृद्धि करने का फैसला किया

महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम ने बस के किराये में वृद्धि करने का फैसला किया

मुंबई, 25 अक्टूबर महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) ने सोमवार की मध्यरात्रि से सभी प्रकार की बस सेवाओं के लिए किराए में वृद्धि करने का फैसला किया।

एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण यह फैसला किया गया है।

राज्य सरकार द्वारा संचालित परिवहन उपक्रम के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शेखर चन्ने ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि एमएसआरटीसी को इस कदम से अतिरिक्त 50 करोड़ रुपये की कमाई की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘हमने मुख्य रूप से डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण किराए में लगभग 17.17 प्रतिशत की बढोतरी करने का फैसला किया है। संशोधित किराया मध्यरात्रि से प्रभावी होगा। एमएसआरटीसी तीन साल के अंतराल के बाद अपने बस किराए में संशोधन कर रहा है।’’

एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि राज्य परिवहन प्राधिकरण ने दिन में हुई बैठक में एमएसआरटीसी के किराए में वृद्धि को मंजूरी दी।

एमएसआरटीसी में कर्मचारियों की संख्या 95,000 है और 16,000 बसों का बेड़ा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra State Road Transport Corporation decides to increase bus fares

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे