महाराष्ट्र: संपत्ति विवाद को लेकर पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 21, 2021 13:11 IST2021-10-21T13:11:01+5:302021-10-21T13:11:01+5:30

Maharashtra: Son arrested for killing father over property dispute | महाराष्ट्र: संपत्ति विवाद को लेकर पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार

महाराष्ट्र: संपत्ति विवाद को लेकर पिता की हत्या के मामले में बेटा गिरफ्तार

ठाणे, 21 अक्टूबर महाराष्ट्र में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को संपत्ति विवाद की वजह से पिता की कथित तौर पर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किया गया। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मुरबाड पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रसाद पंधारे ने बताया कि आरोपी रवि मंगल शेलके ने 12 अक्टूबर को ठाणे के नवले गांव में अपने पिता की कथित तौर पर चाकू मार कर हत्या कर दी और फरार हो गया। इसके बाद पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया और उसकी तलाश शुरू की गई और बुधवार को मुरबाड तालुका से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी पीड़ित की पहली पत्नी से बेटा है और वह अपने पिता की दूसरी शादी से खुश नहीं था। अधिकारी ने बताया कि पिछले पांच साल से संपत्ति को लेकर इनके बीच लगातार झगड़ा हो रहा था और विवाद के बाद पीड़ित ने उसे घर से निकाल दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Son arrested for killing father over property dispute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे