महाराष्ट्र : ट्रक के अचानक रुक जाने से पीछे चल रही बस में बैठे सात लोग घायल

By भाषा | Updated: July 15, 2021 10:42 IST2021-07-15T10:42:27+5:302021-07-15T10:42:27+5:30

Maharashtra: Seven people sitting in the rear bus injured due to sudden stop of the truck | महाराष्ट्र : ट्रक के अचानक रुक जाने से पीछे चल रही बस में बैठे सात लोग घायल

महाराष्ट्र : ट्रक के अचानक रुक जाने से पीछे चल रही बस में बैठे सात लोग घायल

नागपुर, 15 जुलाई नागपुर के पास एक ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगा देने से उसके पीछे आ रही बस में सवार सात लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त एक व्यक्ति ने ट्रक की तरफ पत्थर फेंक दिया था जिस कारण चालक को ब्रेक लगाना पड़ा।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर को नागपुर-भंडारा मार्ग पर हुई जिसमें बस के चालक और परिचालक के अलावा पांच यात्रियों को चोटें आईं।

मउदा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे ने बताया, “ट्रक और बस नागपुर से भंडारा जा रहे थे। लेकिन ट्रक के चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिए जब एक मानिसक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उसके वाहन की तरफ पत्थर फेंक दिया।’’

उन्होंने बताया कि बस भी ट्रक के पीछे-पीछे बहुत तेज गति से जा रही थी। जैसे ट्रक की गति अचानक से कम हुई, बस चालक ने भी ब्रेक लगा दिए और पीछे से सीधी टक्कर होने से बचा लिया। बस का दाहिना हिस्सा ट्रक से टकराने के बाद बस की दिशा बदल गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस में बैठे सात लोग घायल हो गए। साथ ही बताया कि मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति घटना के बाद मौके से निकलने में कामयाब हो गया।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गई।

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत एक अपराध दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Seven people sitting in the rear bus injured due to sudden stop of the truck

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे