महाराष्ट्र: पालघर में महिला को पीटने के मामले में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार
By भाषा | Updated: September 21, 2021 17:50 IST2021-09-21T17:50:40+5:302021-09-21T17:50:40+5:30

महाराष्ट्र: पालघर में महिला को पीटने के मामले में स्वयंभू बाबा गिरफ्तार
पालघर, 21 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने ‘बुरी आत्मा के वश से मुक्त कराने के बहाने’ 30 वर्षीय एक महिला को कथित तौर पर पीटने के मामले में एक स्वयंभू बाबा को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि महाराष्ट्र मानव बलि और अन्य अमानवीय गतिविधि, बुराई और अघोरी प्रथा तथा काला जादू रोकथाम एवं उन्मूलन अधिनियम, 2013 की धाराओं के तहत वसई के नाला सोपारा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार उन्होंने आदिवासी पाड़ा के भैरवनाथ मंदिर के हेमराज अम्बालाल नागदा (66) से खराब स्वास्थ्य को लेकर संपर्क किया था। नागदा ने दावा किया कि महिला कुछ बुरी आत्माओं के वश में है और उनसे मुक्त कराने के लिए उसे कुछ अनुष्ठान की जरूरत है।
आरोपी ने इसके बाद कथित तौर पर महिला को उसके बालों से पकड़ लिया और उसे पीटना शुरू कर दिया और जब पिटाई असहनीय हो गई तथा उसकी हालत खराब हो गई तो उसने पुलिस से संपर्क किया।
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।