महाराष्ट्र: शिक्षक से रिश्वत लेते हुए स्कूल का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 10, 2021 09:50 IST2021-03-10T09:50:48+5:302021-03-10T09:50:48+5:30

Maharashtra: School headmaster arrested for taking bribe from teacher | महाराष्ट्र: शिक्षक से रिश्वत लेते हुए स्कूल का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

महाराष्ट्र: शिक्षक से रिश्वत लेते हुए स्कूल का प्रधानाध्यापक गिरफ्तार

पालघर, 10 मार्च भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक को एक शिक्षक से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने बुधवार को बताया कि प्रधानाध्यापक ने शिक्षक का बकाया वेतन जारी करने के एवज में रिश्वत ली।

ब्यूरो की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि शिकायतकर्ता दहानू क्षेत्र में सरकार द्वारा संचालित आश्रम स्कूल में खेल शिक्षक के तौर पर काम करता है और उसके 35 वर्षीय प्रधानाध्यापक ने कथित तौर पर पिछले साल का वेतन जारी करने के एवज में उससे तीन हजार रुपये की मांग की।

शिक्षक ने एसीबी के पालघर स्थित कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर प्रधानाध्यापक को दो हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।

विज्ञप्ति में कहा गया कि आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: School headmaster arrested for taking bribe from teacher

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे