महाराष्ट्र: कोविड से हाल बेहाल, सतारा में 88 साल की कोविड संक्रमित बुजुर्ग महिला को ऑटो में बिठाकर दिया ऑक्सीजन

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 13, 2021 17:35 IST2021-04-13T17:21:35+5:302021-04-13T17:35:27+5:30

महाराष्ट्र में सर्वाधिक 51,751 नये मामले सामने आए। इसके बाद 13,604 मामले उत्तर प्रदेश में जबकि छत्तीसगढ़ में 13,576 नये मामले आए हैं।

Maharashtra Satara covid 88-year old patient given oxygenin auto suffering coronavirus | महाराष्ट्र: कोविड से हाल बेहाल, सतारा में 88 साल की कोविड संक्रमित बुजुर्ग महिला को ऑटो में बिठाकर दिया ऑक्सीजन

सरकारी ग्रामीण अस्पताल में बेड ना होने के कारण अस्पताल के बाहर ही रिक्शा में बिठाकर ऑक्सीजन दिया गया।

Highlightsदेश में कुल 12,64,698 लोग उपचाराधीन हैं।संक्रमण के अब तक के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है।68.5 फीसदी मरीज पांच राज्यों - महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और केरल में हैं।

सताराः देश में एक दिन में सामने आ रहे संक्रमण के नये मामलों में से 80.80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत 10 राज्यों से हैं।

महाराष्ट्र में कोरोना मामलों के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बुरी तरह से चरमरा गई हैं। ज्यादातर जिलों में सभी कोविड अस्पताल पूरी तरह से भरे हुए हैं, आलम ये है कि मरीजों को किसी तरह बचाने की कोशिश की जा रही है। स्वास्थ्य प्रणाली बुरी तरह से टूट गई है।

सतारा जिले में, एक 88 वर्षीय कोविड-संक्रमित बुजुर्ग महिला को एक ऑटो में बैठाकर ऑक्सीजन दी गई। सतारा के सरकारी ग्रामीण अस्पताल में बेड ना होने के कारण अस्पताल के बाहर ही रिक्शा में बिठाकर ऑक्सीजन दिया गया।

घटना सोमवार की है, बुजुर्ग महिला की फोटो वायरल होने के बाद उसे एक निजी अस्पताल में बिस्तर दिया गया। बता दें कि सतारा में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 991 नए मामले सामने आए हैं और 10 मरीजों की मौत हुई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में कुल 1,61,736 नये मामले आए। इन 10 राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़, कर्नाटक, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान और केरल भी शाामिल है। मंत्रालय ने बताया कि देश में रोजाना के नये मामलों को बढ़ना जारी है।

कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए

महाराष्ट्र के सतारा जिले के एक गांव में इस महीने की शुरुआत में हुए वार्षिक 'बागड़ यात्रा' उत्सव के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिले की वई तहसील के बावधन गांव में दो अप्रैल को बागड़ उत्सव के दौरान सैकड़ों लोग कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर एकत्र हुए थे।

Web Title: Maharashtra Satara covid 88-year old patient given oxygenin auto suffering coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे