अजित पवार को कौन ब्लैकमेल कर रहा है, जल्द ही मुखपत्र सामना में होगा खुलासा, उनकी वापसी की संभावना: संजय राउत
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 23, 2019 14:12 IST2019-11-23T13:53:14+5:302019-11-23T14:12:15+5:30
शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि अजित पवार की भी वापसी की संभावना है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया है। उन्होंने कहा कि जिसने भी यह काम किया है, उसके बारे में जल्द ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में खुलासा किया जाएगा।

शिवसेना नेता संजय राउत। (फोटो- एएनआई)
महाराष्ट्र की नयी सरकार के गठन और ताजा घटनाक्रम को तमाम प्रतिक्रियाओं के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है। राउत ने कहा कि अजित पवार की भी वापसी की संभावना है। उन्होंने कहा कि अजित पवार को ब्लैकमेल किया गया है। राउत ने कहा कि जिसने भी यह काम किया है, उसके बारे में जल्द ही शिवसेना के मुखपत्र सामना में खुलासा किया जाएगा।
संजय राउत ने कहा, "हम धनंजय मुंडे के संपर्क में हैं और अजीत पवार के वापस आने की भी संभावना है। अजीत को ब्लैकमेल किया गया है, इसके पीछे कौन है जल्द ही सामना अखबार में खुलासा किया जाएगा।''
Sanjay Raut, Shiv Sena: We are in touch with Dhananjay Munde and there is a possibility of even Ajit Pawar coming back. Ajit has been blackmailed, it will be exposed who is behind this, in Saamna newspaper soon. https://t.co/vESFauyjWRpic.twitter.com/DIomJ1niK2
— ANI (@ANI) November 23, 2019
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा, ''अजित पवार के साथ गए आठ विधायकों में से पांच वापस आ गए हैं। उनसे भी झूठ बोला गया और अपहरण की तरह कार में बैठाया गया। अगर हिम्मत है तो विधानसभा में बहुमत साबित करके दिखाएं।''
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''उन्हें शिवसेना के विधायकों को तोड़ने की कोशिश करने दो, महाराष्ट्र शांत सोएगा।''
बता दें कि शनिवार को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री को एनसीपी नेता अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली लेकिन एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने यह कहकर सियासत का पारा सातवें आसमान पर पहुंचा दिया कि बीजेपी को अजिन ने व्यक्तिगत समर्थन दिया है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगा।
शरद पवार ने इस बाबत दिन के करीब एक बजे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे संग साझा प्रेस वार्ता की और उनके साथ आए विधायकों से रूबरू कराया। शरद पवार और उनके साथ आए विधायकों ने कहा कि बिना जाने बूझे उन्हें अजित के साथ ले जाया गया था और जब उन्हें मामले के बारे में पता चला तो फौरन शरद पवार के पास वापसी कर ली।
शरद पवार ने दावा किया कि और भी कई विधायक उनके पास वापस लौट रहे हैं।