महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, 'सच की परिभाषा अब बदलने की जरूरत'

By विनीत कुमार | Updated: October 29, 2019 16:29 IST2019-10-29T16:10:56+5:302019-10-29T16:29:03+5:30

देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर संजय राउत ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा है। अगर वे कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर कभी बात ही नहीं हुई तो मुझे लगता है कि सच की परिभाषा बदलने की जरूरत है।'

Maharashtra Sanjay Raut says If CM is saying 50 50 formula was never discussed then need to change the definition of truth | महाराष्ट्र: देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार, 'सच की परिभाषा अब बदलने की जरूरत'

देवेंद्र फड़नवीस के बयान पर संजय राउत का पलटवार (फोटो-एएनआई)

Highlightsसीएम फड़नवीस ने खुद 50-50 फॉर्मूले के बार में बोला था: संजय राउतये सब अमित शाह के सामने हुआ, अगर अब वे कहते हैं ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं: संजय राउत

महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार कब तक अपना स्वरूप ले सकेगी, इसे लेकर संशय बढता जा रहा है। दोनों पार्टियों की ओर बयानबाजी का दौर भी जारी है।

इन सबके बीच शिवसेना के संजय राउत ने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ये कहते हैं कि 50-50 का फॉर्मूला पर कभी चर्चा ही नहीं हुई तो फिर सच की परिभाषा को बदलने की जरूरत है। संजय राउत ने कहा कि जो भी चर्चा हुई, उसे सभी जानते हैं और मीडिया भी वहां मौजूद था। संजय राउत ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने खुद 50-50 फॉर्मूले की बात की थी।

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार संजय राउत ने कहा, 'मैं नहीं जानता कि मुख्यमंत्री ने क्या कहा है। अगर वे कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर कभी बात ही नहीं हुई तो मुझे लगता है कि सच की परिभाषा बदलने की जरूरत है। जो भी चर्चा हुई, इस मुद्दे पर जिसके बारे में सीएम बात कर रहे हैं, उसे सभी जानते हैं। वहां मीडिया भी था।' 


संजय राउत ने साथ ही कह, 'सीएम ने खुद 50-50 फॉर्मूले के बार में बोला था, उद्धव जी ने भी इसके बारे में बात की थी। यह सब अमित शाह के सामने हुआ था। अगर अब वह कह रहे कि ऐसी कोई बात नहीं हुई तो मैं प्रणाम करता हूं ऐसी बातों को। वह कैमरे के सामने कही बातों को मानने से इनकार कर रहे हैं।'

संजय राउत का ये बयान फड़नवीस के उस बयान के बाद आया है जिसमें सीएम ने कहा कि फॉर्मूले को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था और जो भी बात हुई होगी वह अमित शाह और उद्धव ठाकरे के बीच हुई। सीएम ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और इस बारे में केवल अमित शाह और उद्धव ठाकरे ही बता सकते हैं।

वहीं, पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फड़नवीस ने मंगलवार को ये भी कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले जब गठबंधन को अंतिम रूप दिया गया था, तो शिवसेना को ढाई साल सीएम पद देने का वादा नहीं किया गया था।

बीजेपी-शिवसेना के बीच बैठक रद्द

संजय राउत ने साथ ही बताया कि बीजेपी और शिवसेना के बीच मंगलवार शाम 4 बजे होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। संजय राउत ने कहा, 'बीजेपी-शिवसेना के बीच बैठक रद्द कर दी गई है। अगर मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि 50-50 फॉर्मूले पर चर्चा नहीं हुई तो हम क्या बात कर सकते हैं? किसा आधार पर हमें उनसे बात करनी चाहिए। इसलिए उद्धव जी ने बैठक रद्द की।

Web Title: Maharashtra Sanjay Raut says If CM is saying 50 50 formula was never discussed then need to change the definition of truth

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे