महाराष्ट्रः ग्रामीण के संक्रमित होने की पुष्टि, अमरावती में कोरोना वायरस के 20 मामले

By भाषा | Updated: April 26, 2020 17:27 IST2020-04-26T17:27:36+5:302020-04-26T17:27:36+5:30

इस बीच, प्रशासन ने बाडनेरा के नूर नगर, बारीपुरा, खातीपुरा और मालीपुरा के इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है।

Maharashtra: Rural confirmed to be infected, 20 cases of corona virus in Amravati | महाराष्ट्रः ग्रामीण के संक्रमित होने की पुष्टि, अमरावती में कोरोना वायरस के 20 मामले

महाराष्ट्रः ग्रामीण के संक्रमित होने की पुष्टि, अमरावती में कोरोना वायरस के 20 मामले

Highlights व्यक्ति मोर्शी तहसील के नंदुरा पिंगलई गांव का रहने वाला है और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।इस इलाके में शनिवार शाम को 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

अमरावती: महाराष्ट्र में अमरावती के एक गांव के 58 साल के व्यक्ति में शनिवार देर रात कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इससे जिले में संक्रमित लोगों की तादाद 20 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति मोर्शी तहसील के नंदुरा पिंगलई गांव का रहने वाला है और उसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है।

अधिकारी ने कहा, " वह यहां पाठन चौक पर रहता है और कुछ दिन पहले गांव लौट था। " उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना वायरस से छह लोगों की मौत हुई है और चार लोग ठीक हो गए हैं, जबकि 10 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

इस बीच, प्रशासन ने बाडनेरा के नूर नगर, बारीपुरा, खातीपुरा और मालीपुरा के इलाकों को निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया है। इस इलाके में शनिवार शाम को 52 वर्षीय व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

Web Title: Maharashtra: Rural confirmed to be infected, 20 cases of corona virus in Amravati

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे