महाराष्ट्र : पालघर में अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

By भाषा | Updated: September 25, 2021 15:29 IST2021-09-25T15:29:34+5:302021-09-25T15:29:34+5:30

Maharashtra: Ruckus during funeral in Palghar, case registered against three | महाराष्ट्र : पालघर में अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र : पालघर में अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा, तीन के खिलाफ मामला दर्ज

पालघर, 25 सितंबर महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में अंतिम संस्कार के दौरान हंगामा करने और शोकाकुल लोगों पर हमला करने के आरोप में तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 297 (अंतिम संस्कार की जगह का अतिक्रमण), 341 (गलत तरीके से रोक लगाने पर दंड) और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम, 1989 के अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत शुक्रवार को सफाले पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को हुई घटना के संबंध में अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

पुलिस के अनुसार, कुछ समय से बीमार 55 वर्षीय महिला की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार के दौरान आरोपी विनोद सखाराम ठाकुर, सरिता विनोद ठाकुर और नचिकेत विनोद ठाकुर ने शोकाकुल लोगों को गांव के श्मशान घाट में प्रवेश करने से रोक दिया।

अधिकारी ने बताया कि तीनों ने अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले ग्रामीणों को कथित तौर पर अपशब्द कहे और उनमें से कुछ के साथ मारपीट की। ग्रामीणों में से एक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Ruckus during funeral in Palghar, case registered against three

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे