महाराष्ट्र : मोबाइल फोन ऑनलाइन रीचार्ज कर रहे वरिष्ठ नागरिक से 6.25 लाख रुपये की ठगी

By भाषा | Updated: September 12, 2021 16:58 IST2021-09-12T16:58:49+5:302021-09-12T16:58:49+5:30

Maharashtra: Rs 6.25 lakh cheated from senior citizen recharging mobile phone online | महाराष्ट्र : मोबाइल फोन ऑनलाइन रीचार्ज कर रहे वरिष्ठ नागरिक से 6.25 लाख रुपये की ठगी

महाराष्ट्र : मोबाइल फोन ऑनलाइन रीचार्ज कर रहे वरिष्ठ नागरिक से 6.25 लाख रुपये की ठगी

ठाणे (महाराष्ट्र), 12 सितंबर सिम कार्ड ब्लॉक ना हो, इसके लिए एक लिंक के जरिए 11 रुपये का मोबाइल रीचार्ज कराने का झांसा देकर एक ऑनलाइन ठग ने ठाणे जिले के रहने वाले एक वरिष्ठ नागरिक से 6.25 लाख रुपये ठग लिए।

पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वरिष्ठ नागरिक पहले लिंक के जरिए अपना फोन रीचार्ज नहीं कर सके, जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ठग को कॉल किया जिसने उन्हें दूसरा लिंक दिया। इस लिंक की मदद से ठग ने वरिष्ठ नागरिक का फोन ‘एक्सेस’ (अपने नियंत्रण में) किया और उनके खाते से 6.25 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए।

ठाणे शहर पुलिस के जन संपर्क अधिकारी जयमाला वसावे ने बताया कि घटना इस साल 26 जुलाई की है, लेकिन इस संबंध में शिकायत शनिवार को कलवा थाने में दर्ज करायी गयी।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Rs 6.25 lakh cheated from senior citizen recharging mobile phone online

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे