महाराष्ट्र: भारी बारिश से औरंगाबाद में मध्ययुगीन काल के टाउन हॉल की छत क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: September 28, 2021 18:32 IST2021-09-28T18:32:33+5:302021-09-28T18:32:33+5:30

Maharashtra: Roof of medieval town hall damaged in Aurangabad due to heavy rains | महाराष्ट्र: भारी बारिश से औरंगाबाद में मध्ययुगीन काल के टाउन हॉल की छत क्षतिग्रस्त

महाराष्ट्र: भारी बारिश से औरंगाबाद में मध्ययुगीन काल के टाउन हॉल की छत क्षतिग्रस्त

औरंगाबाद, 28 सितंबर महाराष्ट्र के औरंगाबाद में मंगलवार को हुई भारी बारिश में मध्ययुगीन काल के टाउन हॉल की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार रात शहर में हुई भारी बारिश के कारण 17वीं शताब्दी की शुरुआत में बने टाउन हॉल की छत से मिट्टी की कई टाइलें गिर गईं।

एक नागरिक अधिकारी ने कहा कि मराठवाड़ा क्षेत्र के सबसे बड़े शहर औरंगाबाद में कई इलाकों से जल-जमाव की सूचना मिली है, तेज हवाओं के कारण कई पेड़ उखड़ गए हैं।

उल्का नगरी, नगर निगम क्षेत्र, क्रांति चौक और अन्य इलाकों से पेड़ गिरने की घटनाएं सामने आ रही हैं।

अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि सोमवार शाम से आठ जिलों वाले मराठवाड़ा क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में बाढ़ आ गई है और पिछले 48 घंटों में दस लोगों की जान चली गई है।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि नूर कॉलोनी, कैलाश नगर, मयूर पार्क और श्रेया नगर में जलजमाव की खबर है।

अधिकारी ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में एक दीवार और एक पेड़ गिरने से एक ऑटोरिक्शा व तीन चार पहिया वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

औरंगाबाद के नगर आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने स्थिति का जायजा लेने के लिए टाउन हॉल का दौरा किया।

इतिहासकार दुलारी कुरैशी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, ''टाउन हॉल मूल रूप से 17 वीं शताब्दी में मलिक अंबर द्वारा बनाया गया था। इसे बाद में मुगल शासक औरंगजेब के शासन के दौरान इसका गेस्ट हाउस के रूप में इस्तेमाल किया गया था। निजाम काल में, टाउन हॉल को अंततः जेल में परिवर्तित कर दिया गया था। फिलहाल, औरंगाबाद नगर निगम ने इस हॉल में एक आर्ट गैलरी की स्थापना की है।''

उन्होंने कहा कि इस स्मारक के ऊपरी तल पर कमरे हैं। पहले इसका इस्तेमाल विभिन्न धर्मगुरुओं द्वारा परिचर्चा के लिए किया जाता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Roof of medieval town hall damaged in Aurangabad due to heavy rains

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे