महाराष्ट्र: नक्सल विरोधी अभियान में राइफल, विस्फोटक जब्त किये गये

By भाषा | Updated: March 28, 2021 17:54 IST2021-03-28T17:54:38+5:302021-03-28T17:54:38+5:30

Maharashtra: Rifles, explosives seized in anti-Naxal operations | महाराष्ट्र: नक्सल विरोधी अभियान में राइफल, विस्फोटक जब्त किये गये

महाराष्ट्र: नक्सल विरोधी अभियान में राइफल, विस्फोटक जब्त किये गये

गडचिरोली, 28 मार्च महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस ने एक राइफल और कुछ विस्फोटक बरामद किये हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नक्सली सुरक्षा बलों पर घात लगाकर हमला करने की कथित तौर पर साजिश कर रहे थे और इसमें इन विस्फोटकों का इस्तेमाल किया जाना था।

उन्होंने बताया कि एक गोपनीय सूचना मिली थी कि यहां एक जंगल में बड़ी संख्या में नक्सली एकत्र होंगे और इसके बाद गडचिरोली पुलिस के सी-60 कमांडो ने शनिवार को हेतलकसा जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान चलाया।

गडचिरोली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) के कार्यालय से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार एक विशेष नक्सल विरोधी इकाई सी-60 कमांडो पर लगभग 60 से 70 नक्सलियों ने गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

लगभग एक घंटे तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली अपने हथियार और विस्फोटक सामग्री छोड़कर मौके से भाग गये।

विज्ञप्ति के अनुसार क्षेत्र में तलाशी के दौरान पुलिस को मैगजीन के साथ एक 303 राइफल, तीन प्रेशर कुकर बम, नक्सली वर्दी, दो सोलर प्लेट, तार बंडल और दैनिक उपयोग की वस्तुएं मिलीं।

पुलिस ने बताया कि उन्हें संदेह है कि गोलीबारी के दौरान एक नक्सली घायल भी हुआ है।

गडचिरोली के एसपी अंकित गोयल ने कहा कि क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Rifles, explosives seized in anti-Naxal operations

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे