मुंबई, छह दिसंबर महाराष्ट्र सरकार ने निजी प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की आरटी-पीसीआर पद्धति से की जाने वाली जांच के शुल्क में संशोधन किया है।
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने सोमवार को बताया कि केंद्र पर जाकर नमूना देने पर जांच का शुल्क 350 रुपये होगा।
उन्होंने ट्विटर पर बताया कि अस्पतालों, कोविड देखभाल केंद्रों और पृथक केंद्रों पर परीक्षण का शुल्क 500 रुपये होगा।
मंत्री ने कहा कि अगर घर जाकर शख्स का नमूना लिया जाता है, तो आरटी-पीसीआर जांच का शुल्क 700 रुपये होगा।
उन्होंने कहा, “ कोई भी निजी प्रयोगशाला इससे ज्यादा शुल्क नहीं मांग सकती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।