कांग्रेस, एनसीपी, शिवसेना के महा विकास अघाड़ी गठबंधन ने उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना। उद्धव ने मंगलवार देर रात महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर महा विकास अघाड़ी के सरकार बनाने का दावा पेश किया। उद्धव ठाकरे अब 1 दिसंबर के बजाय 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बुधवार को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले ही फड़नवीस ने ऐलान कर दिया कि उनके पास बहुमत नहीं है। फड़नवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने शिवसेना-बीजेपी को बहुमत दिया था लेकिन शिवसेना ने नतीजों के बाद अपना रुख बदल लिया।
इधर, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को शक्ति परीक्षण करवाने के लिए आदेश दिया था। शीर्ष अदालत के आदेश का शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस ने स्वागत किया और कहा कि सच्चाई की जीत होगी और बीजेपी पराजित होगी।
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन ने पिछले महीने हुए राज्य विधानसभा चुनाव में क्रमश: 105 और 56 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल किया था।
हालांकि, शिवसेना की मुख्यमंत्री पद की मांग बीजेपी द्वारा ठुकराए जाने के बाद यह गठबंधन टूट गया। एनसीपी और कांग्रेस ने 21 अक्टूबर को हुए चुनाव में क्रमश: 54 और 44 सीटों पर जीत दर्ज की थी।
27 Nov, 19 01:58 AM
शरद पवार के घर हुई एनसीपी और शिवसेना नेताओं की बैठक
शरद पवार के मुंबई स्थित घर पर हुई बैठक के बाद जाते हुए एनसीपी और शिवसेना के नेता।
27 Nov, 19 01:13 AM
28 नवंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे उद्धव ठाकरे
शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद के लिए उद्धव ठाकरे को अपना नेता चुना। इसके बाद गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की और ‘महाविकास आघाड़ी’ की सरकार बनाने का दावा पेश किया। गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र सौंपा। राजभवन के एक बयान के मुताबिक, राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को संबोधित एक पत्र में कहा, ‘‘मैंने देखा है कि महाराष्ट्र विकास आघाड़ी के पास 166 निर्वाचित सदस्य हैं। ’’
बयान में कहा गया है कि क्योंकि उद्धव महाराष्ट्र विधानमंडल के सदस्य नहीं हैं इसलिए उन्हें मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर सदस्य बनना होगा। कांग्रेस-राकांपा के नेताओं के साथ राज्यपाल से भेंट करने वाले शिवसेना के एक नेता ने बताया कि ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे-PTI
27 Nov, 19 01:07 AM
आदित्य ठाकरे ने की शरद पवार से मुलाकात
शिवसेना के नेता और नवनिर्वाचित विधायक आदित्य ठाकरे मंगलवार की देर रात राकांपा प्रमुख शरद पवार के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। आदित्य के साथ शिवसेना के नेता अनिल देसाई और मिलिंद नार्वेकर भी थे। राकांपा नेता अजित पवार शाम से पवार के ‘सिल्वर ओक’ आवास पर हैं। अजित ने दिन में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था-PTI
27 Nov, 19 12:23 AM
राज्यपाल ने कहा, उद्धव को 28 नवंबर को शपथ दिलाई जाएगी
राज्यपाल ने लिखा उद्धव को खत, 'आपको 28 नवंबर को मुंबई के दादर स्थित शिवाजी पार्क में शाम 6.40 पर पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।'
27 Nov, 19 12:21 AM
शरद पवार से मिलने पहुंचे आदित्य ठाकरे
एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने मुंबई स्थित उनके घर पहुंचे शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे।
27 Nov, 19 12:06 AM
आदित्य ठाकरे ने कहा, 'हम लोगों के लिए काम करेंगे'
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने के बाद शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, 'उन्होंने (राज्यपाल) आज हमें अपना समय और सरकार बनाने का मौका दिया। हम लोगों के लिए काम करना चाहते हैं और राज्य को एक स्थाई सरकार देना चाहते हैं।'
26 Nov, 19 11:21 PM
'बीजेपी विपक्ष में बैठकर करेगी लोगों की सेवा'
मुंबई में बीजेपी विधायकों बैठक के बाद आशीष शेलार ने कहा, 'आने वाले दिनों में हम विपक्ष में बैठकर लोगों की सेवा करेंगे। हमें पता चला है कि महा विकास अघाड़ी उद्धव को सीएम उम्मीदवार के तौर पर सरकार बनाने का दावा पेश कर रही है, हम उन्हें बधाई देते हैं।'
26 Nov, 19 11:07 PM
उद्धव ठाकरे गुरुवार को लेंगे शपथ
उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के तौर पर अब 28 नवंबर को शपथ लेंगे, पहले उनके 1 दिसंबर को शपथ लेने की रिपोर्ट आई थी-ANI
26 Nov, 19 10:46 PM
उद्धव ठाकरे ने बाल ठाकरे को दी श्रद्धांजलि
मंगलवार को महा विकास अघाड़ी का सीएम उम्मीदवार चुने जाने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक और अपने पिता बालासाहब ठाकरे को मातोश्री (ठाकरे परिवार के घर) में श्रद्धांजलि दी।
26 Nov, 19 10:25 PM
शरद पवार की अजित पवार के साथ बैठक जारी
महाराष्ट्र डिप्टी सीएम पद छोड़ने के बाद शरद पवार से मिलने उनके घर पहुंचे अजित पवार। इन दोनों की बैठक में शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले भी मौजूद हैं।
26 Nov, 19 10:02 PM
उद्धव ठाकरे ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के राज्यपाल से की भेंट, सरकार बनाने का दावा पेश किया-PTI
26 Nov, 19 10:01 PM
राज्यपाल से मिलने पहुंचे उद्धव ठाकरे
शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठजोड़ की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए नामित उद्धव ठाकरे सरकार गठन पर दावा पेश करने के लिए राजभवन पहुंचे-PTI
26 Nov, 19 09:56 PM
मुंबई में बीजेपी विधायकों की बैठक जारी
मुंबई स्थित पार्टी कार्यालय में बीजेपी विधायकों की बैठक जारी है। देवेंद्र फड़नवीस भी पहुंचे।
26 Nov, 19 09:54 PM
शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार
अजित पवार एनसीपी प्रमुख शरद पवास के मुंबई स्थित घर सिल्वर ओक पहुंचे।
26 Nov, 19 09:35 PM
पहली कैबिनेट बैठक में ही किसानों का लोन करेंगे माफ: शिवसेना
शिवसेना के अब्दुल सत्तार ने कहा, 'पहली कैबिनेट बैठक में हमारी प्राथमिकता किसानों का लोन माफ करना होगी। सिर्फ कुछ लोगों को छोड़कर आज पूरा महाराष्ट्र खुश है। मुझे इस बात पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कि अजित पवार ने बीजेपी से हाथ क्यों मिलाया, बाकी इस पर शरद पवार टिप्पणी कर सकते हैं।'
26 Nov, 19 09:32 PM
आज ही सबकुछ तय हो जाएगा: रामदास कदम
शिवसेना नेता रामदास कदम ने उद्धव ठाकरे के महा विकास अघाडी का सीएम पद का चेहरा चुने जाने पर कहा, राज्यपाल उन्हें (उद्धव) आमंत्रित करेंगे, शायद सबकुछ आज ही तय हो जाएगा। हम उनके पास जा रहे हैं।
26 Nov, 19 08:58 PM
26 Nov, 19 07:54 PM
26 Nov, 19 07:26 PM
26 Nov, 19 07:04 PM
26 Nov, 19 05:43 PM
राज्य में हुई घटनाओं से राष्ट्रपति की भूमिका भी सवालों के घेरे में आ गई है : कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी।
हाराष्ट्र के राज्यपाल आरएसएस-भाजपा का लबादा छोड़ें और शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के महाराष्ट्र विकास आघाडी को आमंत्रित करें: कांग्रेस प्रवक्ता।
26 Nov, 19 05:40 PM
बीजेपी विधायक कालिदास कोलंबकर बने प्रोटेम स्पीकर
26 Nov, 19 04:39 PM
26 Nov, 19 03:46 PM
फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा
फड़नवीस ने कहा कि जो तय नहीं हुआ था वो हमारे सर पर लादा गया। हम किसी के साथ ही जा सकते हैं। हमने तय किया किया जो चुनाव से पहले तय नहीं हुआ वो हम नहीं करेंगेशिवसेना ने हमसे चर्चा करने के बजाए एनसीपी कांग्रेस के पास गए। हमारे पास बहुमत नहीं है। इसलिए प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्यपाल को इस्तीफा देने जा रहा हूं।
26 Nov, 19 03:38 PM
26 Nov, 19 03:38 PM
आप सबको पता है कि विधानसभा के चुनावों में महाराष्ट्र की जनता ने महायुती को संपूर्ण बहुमत दिया और बीजेपी की सरकार बनाने का जनादेश दिया। इसी जनादेश का सम्मान करते हुए मैंने सरकार बनाने का प्रयास कियाः फड़नवीस
26 Nov, 19 03:37 PM
देवेंद्र फड़नवीस प्रेस कांफ्रेंस में कहा
देवेंद्र फड़नवीस ने कहा कि शिवसेना बीजेपी गठबंधन को जनता ने मतदान किया। बीजेपी को जनादेश दिया। शिव सेना के साथ चुनाव लड़ा, हमारा स्ट्राइक रेट ज्यादा था। हमने एक सरकार बनाने का प्रयास किया। जो बात कभी तय नहीं हुई शिव सेना ने वही बात कही है।
26 Nov, 19 02:38 PM
कुछ ही देर में मीडिया को संबोधित करेंगे देवेंद्र फड़नवीस
26 Nov, 19 02:35 PM
अजित पवार ने दिया इस्तीफा
26 Nov, 19 12:38 PM
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोरात को पार्टी विधायक दल का नेता चुना गया है।
26 Nov, 19 12:03 PM
शरद पवार ने महाराष्ट्र में शक्ति परीक्षण कराने के न्यायालय के आदेश की प्रशंसा की
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश की मंगलवार को प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों और संवैधानिक सिद्धांतों को बरकरार रखने के लिए वह शीर्ष अदालत के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि यह सुखद है कि यह फैसला उस वक्त आया जब देश ‘संविधान दिवस’ मना रहा है। साथ ही उन्होंने इस फैसले को संविधान के निर्माता डॉक्टर बी.आर आंबेडकर को श्रद्धांजलि बताया। पवार ने ट्वीट किया, “मैं लोकतांत्रिक मूल्यों एवं संवैधानिक सिद्धातों को बरकरार रखने के लिए माननीय उच्चतम न्यायालय का आभारी हूं। यह खुशी की बात है कि महाराष्ट्र पर फैसला संविधान दिवस के मौके पर आया जो भारत रत्न डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर को एक श्रद्धांजलि है।”
26 Nov, 19 11:58 AM
बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं : भाजपा ने न्यायालय के आदेश पर कहा
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश का वह सम्मान करती है और उसे पूरा भरोसा है कि वह सदन में अपना बहुमत साबित करेगी। प्रदेश भाजपा प्रमुख चंद्रकांत पाटील ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हम शीर्ष अदालत के आदेश का सम्मान करते हैं। हम बहुमत साबित करने के लिए तैयार हैं और हम यह करके दिखाएंगे।”
26 Nov, 19 11:58 AM
सच को हराया नहीं जा सकता : शक्ति परीक्षण संबंधी न्यायालय के आदेश पर शिवसेना ने कहा
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को राज्य विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण सुनिश्चित कराने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर शिवसेना नेता संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि सच को हराया नहीं जा सकता। राउत ने ट्वीट किया, “सत्यमेव जयते।” राज्यसभा सदस्य ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “सत्य परेशान हो सकता है..पराजित नहीं हो सकता है...जय हिंद।”
26 Nov, 19 11:57 AM
महाराष्ट्र को लेकर न्यायालय के आदेश से शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा संतुष्ट : चव्हाण
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराए जाने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर मंगलवार को संतुष्टि जाहिर की और कहा कि शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा को सदन में बहुमत हासिल है। उन्होंने कहा, “शिवसेना, कांग्रेस, राकांपा महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति परीक्षण के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेश से संतुष्ट है। संविधान दिवस के दिन संविधान का सम्मान हुआ। चव्हाण ने कहा, “हमें भरोसा है कि महाराष्ट्र विधानसभा में हमारे पास बहुमत है। भाजपा के दावे की सचाई की कल पोल खुल जाएगी।”
26 Nov, 19 11:57 AM
भाजपा का खेल खत्म - राकापां ने महाराष्ट्र के सियासी ड्रामे को लेकर न्यायालय के आदेश पर कहा
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को बुधवार को ही शक्ति परीक्षण सुनिश्चित कराने और कोई गुप्त मतदान नहीं होने देने के उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर राकांपा ने मंगलवार को कहा कि सत्यमेव जयते और “भाजपा का खेल खत्म” हुआ। राकांपा के प्रवक्ता नवाब मलिक ने शीर्ष अदालत की व्यवस्था के बाद ट्वीट किया, “सत्यमेव जयते, भाजपा का खेल खत्म।”
26 Nov, 19 11:56 AM
महाराष्ट्र के राज्यपाल 27 नवंबर को शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें: उच्चतम न्यायालय
उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल को निर्देश दिया कि वह 27 नवंबर को राज्य विधानसभा में शक्ति परीक्षण सुनिश्चित करें। अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बुधवार को विधानसभा में बहुमत साबित करना होगा। शीर्ष अदालत ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को निर्देश दिया कि वह यह भी सुनिश्चित करें कि सदन के सभी निर्वाचित सदस्य बुधवार को ही शपथ ग्रहण करें। अदालत ने कहा कि समूची प्रक्रिया पांच बजे तक पूरी हो जानी चाहिए।
26 Nov, 19 10:42 AM
शाम 5 बजे से पहले हो फ्लोर टेस्ट, लाइव प्रसारण दिखाया जाए
26 Nov, 19 10:40 AM
महाराष्ट्र : सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 27 नवंबर को होगा फ्लोर टेस्ट
26 Nov, 19 10:36 AM
कुछ ही देर में आएगा महाराष्ट्र पर फैसला
26 Nov, 19 07:41 AM
भाजपा ने विपक्षी विधायकों की परेड का उड़ाया मजाक, कहा- आखिरी लड़ाई हम जीतेंगे
भाजपा ने शिवसेना-राकांपा और कांग्रेस के विधायकों की यहां परेड कराकर किए गए संयुक्त शक्ति प्रदर्शन पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि विधानसभा के पटल पर उनकी पार्टी ही आखिरी जीत दर्ज करेगी। भाजपा नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आशीष शेलार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शिवसेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)- कांग्रेस की ‘पहचान परेड’ की आलोचना करते हुए इसे राज्य के लोगों और लोकतंत्र के साथ क्रूर मजाक करार दिया।
26 Nov, 19 07:41 AM
NCP प्रमुख शरद पवार बीजेपी पर बरसे, कहा- फ्लोर टेस्ट के दिन 162 से अधिक विधायकों को लाऊंगा, यह गोवा नहीं, महाराष्ट्र है
महाराष्ट्र में सियासी बवाल के बीच सोमवार (25 नवंबर) देर शाम शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस ने ग्रांड हयात होटल में विधायकों की परेड करवाई है और 162 विधायकों का बहुमत होने का दावा किया है। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के ऊपर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि हम यहां महाराष्ट्र के लोगों के लिए एकसाथ आए हैं। राज्य में बहुमत के बिना एक सरकार का गठन किया गया। कर्नाटक, गोवा और मणिपुर में बीजेपी के पास बहुमत नहीं था लेकिन सरकार बनाई। हमें बहुमत को साबित करने में कोई समस्या नहीं होगी। आगे उन्होंने कहा कि जो पार्टी से निलंबित है, वह कोई आदेश नहीं दे सकते हैं। फ्लोर टेस्ट के दिन मैं 162 से अधिक विधायकों को लाऊंगा। यह गोवा नहीं महाराष्ट्र है।
26 Nov, 19 07:39 AM
महाराष्ट्र की घटना को लेकर संसद से सड़क तक विरोध जताएगी कांग्रेस - मुंबई में भी राकांपा और शिवसेना के साथ व्यापक
कांग्रेस ने महाराष्ट्र की घटना को लेकर संसद से सड़क तक विरोध करने का फैसला किया है. पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से लंबी चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को संविधान दिवस के अवसर पर कांग्रेस अन्य सहयोगी दलों के साथ सरकार द्वारा बुलाई गई संयुक्त सभा का बहिष्कार करेगी. सूत्रों के मुताबिक, इसके जरिये पार्टी यह संदेश देना चाहती है कि एक तरफ नरेंद्र मोदी सरकार संविधान दिवस मनाने का नाटक कर रही है, दूसरी ओर महाराष्ट्र में संविधान का गला घोट रही है. सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में यह स्थिति जारी रहने पर कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना मुंबई में भी व्यापक प्रदर्शन करेगी.
26 Nov, 19 07:38 AM
महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट पर फैसला आज सबकी नजरें घड़ी के '10:30' बजे पर
अदालत के निर्देश पर कांग्रेस-राकांपा और शिवसेना ने 154 विधायकों के हलफनामे वापस ले लिए. सोमवार को जस्टिस एन.वी. रमना, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की बेंच के सामने सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता (केंद्र), कपिल सिब्बल (शिवसेना), अभिषेक मनु सिंघवी (राकांपा-कांग्रेस), मुकुल रोहतगी (देवेंद्र फडणवीस), मनिंदर सिंह (अजित पवार) ने दलीलें पेश कीं.