महाराष्ट्र : घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही नौ साल की बच्ची को पुलिस ने मुक्त कराया

By भाषा | Updated: September 30, 2021 21:31 IST2021-09-30T21:31:41+5:302021-09-30T21:31:41+5:30

Maharashtra: Police rescues nine-year-old girl working as domestic help | महाराष्ट्र : घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही नौ साल की बच्ची को पुलिस ने मुक्त कराया

महाराष्ट्र : घरेलू सहायिका के रूप में काम कर रही नौ साल की बच्ची को पुलिस ने मुक्त कराया

मुंबई, 30 सितंबर मुंबई पुलिस ने मजबूरन घरेलू सहायिका का काम कर रही नौ साल की एक बच्ची को मुक्त करा लिया है। पुलिस ने इस मामले में एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह बच्ची को बिहार से लेकर आया था और अपने घर पर उससे कथित तौर पर घरेलू काम करवा रहा था।

एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक आरोपी इरफान हैदर (29) और उसकी मां दो महीने पहले नाबालिग लड़की को बिहार के मुजफ्फरपुर से घरेलू काम करने के लिए यहां लाए थे।

पुलिस को हाल ही में एक वीडियो मिला था, जिसमें लड़की उपनगरीय सांताक्रूज के नेताजी नगर में स्थित आरोपी के दो मंजिला घर की सीढ़ियों की सफाई करते और वहां से कचरा हटाती दिखाई दे रही थी।

वकोला थाने के पुलिस निरीक्षक मनोज शिंदे ने कहा, ‘‘वीडियो देखने के बाद हम चौंक गए कि नौ साल की बच्ची को छह लोगों के परिवार के लिए काम पर रखा गया था। हमने बिहार में बच्ची की मां से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उससे संपर्क नहीं हो सका।’’

उन्होंने कहा कि लड़की को बुधवार रात मुक्त करा लिया गया और उपनगरीय अंधेरी में सेंट कैथरीन बाल गृह भेज दिया गया। पुलिस निरीक्षक ने कहा कि लड़की को उसके परिवार के पास वापस पहुंचाने के लिए एक विशेष टीम बिहार भेजी जाएगी।

वकोला पुलिस ने बृहस्पतिवार को इरफान हैदर को बाल श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया, जबकि उसकी मां मामले में वांछित है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Police rescues nine-year-old girl working as domestic help

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे