महाराष्ट्र पुलिस ने बेटे के विरुद्ध दर्ज मामले के संबंध में नारायण राणे को नोटिस जारी किया

By भाषा | Updated: December 29, 2021 19:26 IST2021-12-29T19:26:48+5:302021-12-29T19:26:48+5:30

Maharashtra Police issues notice to Narayan Rane in connection with case registered against son | महाराष्ट्र पुलिस ने बेटे के विरुद्ध दर्ज मामले के संबंध में नारायण राणे को नोटिस जारी किया

महाराष्ट्र पुलिस ने बेटे के विरुद्ध दर्ज मामले के संबंध में नारायण राणे को नोटिस जारी किया

मुंबई, 29 दिसंबर सिंधुदुर्ग पुलिस ने बुधवार को केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को नोटिस जारी कर कहा कि वह अपने बेटे नितेश राणे को हत्या के प्रयास के एक मामले में पेश करें। उक्त मामले में नितेश राणे और अन्य आरोपी के तौर पर नामजद हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में नारायण राणे को भी महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के कंकावली पुलिस थाने में बयान दर्ज कराने के लिए अपराह्न तीन बजे पेश होने को कहा गया था लेकिन वह उस समय पेश नहीं हुए जिसके बाद पुलिस ने यहां उनके आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया।

नोटिस के अनुसार, दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 160 (1) के तहत मंत्री को नोटिस मिलने के बाद मामले से जुड़ी जानकारी पुलिस से साझा करना है। नोटिस में कहा गया है कि नारायण राणे के बेटे को प्राथमिकी में नामजद किया गया है और पुलिस के कई बार प्रयास करने के बावजूद नितेश का पता नहीं चल सका है।

केंद्रीय मंत्री को जारी नोटिस में पुलिस ने उनके द्वारा दिए गए एक बयान का भी उल्लेख किया जो नारायण ने मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में दिया था। मंत्री ने कहा था कि वह “पागल हैं क्या” जो अपने बेटे का पता बता देंगे। नोटिस में कहा गया कि इस बयान को कई अखबारों में प्रकाशित किया गया था और इसके मद्देनजर ऐसा लगता है कि केंद्रीय मंत्री को नितेश राणे का पता मालूम है।

पुलिस ने नारायण राणे से नोटिस मिलने के बाद अपने बेटे को पुलिस के सामने पेश करने को कहा है। पुलिस ने इस मामले में केंद्रीय मंत्री से अपना बयान दर्ज कराने को भी कहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra Police issues notice to Narayan Rane in connection with case registered against son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे