महाराष्ट्र: पुलिस ने फर्जी रेलवे पास गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 22, 2020 16:44 IST2020-12-22T16:44:21+5:302020-12-22T16:44:21+5:30

Maharashtra: Police busted fake railway pass gang, three arrested | महाराष्ट्र: पुलिस ने फर्जी रेलवे पास गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

महाराष्ट्र: पुलिस ने फर्जी रेलवे पास गिरोह का भंडाफोड़ किया, तीन गिरफ्तार

पालघर, 22 दिसंबर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने मुंबई क्षेत्र में उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा के लिए कथित तौर पर फर्जी पास छापने और उपयोग करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने कहा कि पालघर जिले में वसई जीआरपी ने एक फर्जी पास के साथ लोकल ट्रेन के प्रथम श्रेणी के डिब्बे में यात्रा कर रहे मीरा-भयंदर क्षेत्र के रहने वाले 34 वर्षीय व्यक्ति को पकड़ने के बाद गिरोह का भंडाफोड़ किया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने रविवार को ठाणे जिले के मीरा रोड से दो अन्य लोगों को पकड़ा।

अधिकारी ने कहा कि दोनों कथित तौर पर अपनी स्टेशनरी की दुकान पर फर्जी पास तैयार करने और छापने का काम करते थे।

पुलिस ने प्रिंटर, स्कैनर और अन्य उपकरण सहित विभिन्न सामान जब्त किया, जो फर्जी रेलवे पास की छपाई में इस्तेमाल होता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Police busted fake railway pass gang, three arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे