महाराष्ट्र: BJP-NCP सरकार के चाणक्य माने जा रहे अमित शाह और पीएम मोदी ने फड़नवीस-पवार को दी बधाई, जानें क्या कहा

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: November 23, 2019 10:23 IST2019-11-23T09:24:56+5:302019-11-23T10:23:26+5:30

महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के गठबंधन की नई सरकार के चाणक्य माने जा रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फड़नवीस और पवार को बधाई संदेश दिया है।

Maharashtra: PM Narendra Modi & Amit Shah congratulate BJP-NCP government | महाराष्ट्र: BJP-NCP सरकार के चाणक्य माने जा रहे अमित शाह और पीएम मोदी ने फड़नवीस-पवार को दी बधाई, जानें क्या कहा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी है।पीएम मोदी ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि वे (फड़नवीस-पवार) महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।''

महाराष्ट्र में बीजेपी-एनसीपी के गठबंधन की नई सरकार के चाणक्य माने जा रहे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फड़नवीस और पवार को बधाई संदेश दिया है।

पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार को सीएम और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर ट्वीट कर बधाई दी। पीएम ने कहा, ''मुझे विश्वास है कि वे महाराष्ट्र के उज्ज्वल भविष्य के लिए लगन से काम करेंगे।''


बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर अपने बधाई संदेश में लिखा, ''श्री देवेंद्र फड़नवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।''


बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी फड़नवीस और अजित पवार को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट किया,“मैं देवेन्द्र फड़णवीस जी और अजीत पवार जी को महाराष्ट्र के क्रमश: मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए बधाई देता हूं। मुझे यकीन है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में यह सरकार महाराष्ट्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।”

बता दें करीब महीनेभर के महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम में अन्य दलों के मुकाबले सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भारतीय जनता पार्टी शिथिल मालूम हुई। सरकार गठन को लेकर पार्टी का रवैया शांत सा लगा लेकिन शुक्रवार को जब यह खबर आई कि अगले दिन शिवसेना-कांग्रेस और एनसीपी नई सरकार के गठन का दावा पेश करेंगी तो शनिवार को सुबह ही अचानक यह खबर भी आई कि देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और एनसीपी के अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली।

अंदरखाने में हुई बीजेपी और एनसीपी की इस बात के बारे में मीडिया को भी जानकारी नहीं लगी। ऐसी कयासबाजी चल रही है कि इस पूरे सियासी उलटफेर के पीछे बीजेपी के चाणक्य अमित शाह का हाथ हो सकता है।

English summary :
Union Home Minister Amit Shah, congratulate Devendra Fadnavis BJP-NCP alliance in Maharashtra. Prime Minister Narendra Modi also given a congratulatory message to Fadnavis and Pawar.


Web Title: Maharashtra: PM Narendra Modi & Amit Shah congratulate BJP-NCP government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे