महाराष्ट्रः पीएम मोदी ने नासिक में 'महाजनादेश यात्रा समारोह' को किया संबोधित, कही ये बड़ी बातें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 19, 2019 14:44 IST2019-09-19T14:33:41+5:302019-09-19T14:44:01+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नासिक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। महाजनादेश यात्रा समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी के वंशज ने मुझे छत्र पहनाया है, जो मेरे लिए बड़ी बात है।

Maharashtra: PM Modi addressed 'Mahajandesh Yatra Festival' in Nashik, top things to know of speech | महाराष्ट्रः पीएम मोदी ने नासिक में 'महाजनादेश यात्रा समारोह' को किया संबोधित, कही ये बड़ी बातें

महाराष्ट्रः पीएम मोदी ने नासिक में 'महाजनादेश यात्रा समारोह' को किया संबोधित, कही ये बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को नासिक में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंका। महाजनादेश यात्रा समारोह को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज छत्रपति शिवाजी के वंशज ने मुझे छत्र पहनाया है, जो मेरे लिए बड़ी बात है। जानिए उनके भाषण की बड़ी बातें...

- आज मैं एक विशेष धन्यता अनुभव कर रहा हूं और मैं इसे अपने जीवन का बहुमूल्य पल मानता हूं। आज छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज छत्रपति उदयन ने मेरे सिर पर एक छत्र रखा है। ये सम्मान भी है और छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रति दायित्व का भी प्रतीक है।

- जब लोकसभा चुनाव चरम पर था, तब मैं डिंडोरी में एक सभा करने आया था। उस सभा में ऐसा जनसैलाब उमड़ा था कि उसने पूरे देश में चल रही भाजपा की लहर को और प्रचंड बना दिया था। आज नासिक की ये रैली और भी आगे निकल गई है। इतना ज्यादा जनसैलाब आज उमड़ा है।

- पहले की सरकारों में राजनीतिक अस्थिरता के कारण महाराष्ट्र जिस तेजी से आगे बढ़ना चाहिए था, उस तेजी से आगे नहीं बढ़ा। मुंबई महानगरी की चकाचौंध में महाराष्ट्र के दूर दराज के क्षेत्र, वहां के गरीब, किसान राजनीतिक अस्थिरता के शिकार हो गए।

- देवेंद्र जी ने 5 वर्ष अखंड और अविरत साधना करके महाराष्ट्र की सेवा की और राज्य को नई दिशा दी। अब महाराष्ट्र की जिम्मेवारी है की फिर एक बार देवेंद्र जी के नेतृत्व में स्थिर राजनीति का फायदा उठाना चाहिए।

- देवेंद्र जी को 5 साल पहले आपने जो जिम्मेदारी दी थी उसका रिपोर्ट कार्ड उन्होंने आपके सामने रखा है। बीते 5 साल में महाराष्ट्र को स्थिरता मिली, विकास मिला, कानून-व्यवस्था का विश्वास मिला, सामाजिक सद्भाव मिला, सहकार और सरोकार का भाव भी मिला।

- जब लोकसभा का चुनाव हुआ, तो 60 साल के बाद पहली बार एक सरकार दोबारा चुनकर आई और पहले से ज्यादा बहुमत के साथ चुनकर आई। जब आप ताकत देते हैं तो सरकार कैसे काम करती है, हमारी सरकार के प्रथम 100 दिन का कार्यकाल इसका उदाहरण है।

Web Title: Maharashtra: PM Modi addressed 'Mahajandesh Yatra Festival' in Nashik, top things to know of speech

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे