महाराष्ट्र: कार पर पेशाब करने से रोकने पर व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मी पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई

By भाषा | Updated: November 18, 2020 17:22 IST2020-11-18T17:22:36+5:302020-11-18T17:22:36+5:30

Maharashtra: Person sprinkles petrol on fire after a person stops urinating on the car | महाराष्ट्र: कार पर पेशाब करने से रोकने पर व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मी पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई

महाराष्ट्र: कार पर पेशाब करने से रोकने पर व्यक्ति ने सुरक्षाकर्मी पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई

पुणे, 18 नवंबर पुणे में एक कंपनी के सुरक्षाकर्मी ने एक ऑटोरिक्शा चालक को अपने मालिक की महंगी कार पर पेशाब करने से रोका तो उसने गुस्से में आकर कथित तौर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

यह घटना भोसारी औद्योगिक क्षेत्र में यहां मंगलवार को हुई और इसमें 41 वर्षीय सुरक्षाकर्मी शंकर वायफाल्कर झुलस गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 वर्षीय ऑटोरिक्शा चालक महेंद्र बालू कदम को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भोसारी एमआईडीसी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार दोपहर वायफाल्कर कंपनी के मुख्य दरवाजे पर ड्यूटी पर तैनात थे। उसी समय वहां से गुजरे कदम ने वहां खड़ी एसयूवी कार पर पेशाब करना शुरू कर दिया। यह कार कंपनी के मालिक की थी।

उन्होंने बताया कि गार्ड ने जब कदम को रोका तो वह गुस्सा हो गया। हालांकि वह वहां से उस समय तो चला गया लेकिन बाद में शाम करीब चार बजकर 30 मिनट पर एक बोतल में पेट्रोल लेकर लौटा और वायफाल्कर पर डालकर आग लगा दी।

अधिकारी ने बताया कि अभी सुरक्षाकर्मी का इलाज चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Person sprinkles petrol on fire after a person stops urinating on the car

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे