महाराष्ट्र: पवार ने जनता से कोविड-19 की रोकथाम में सरकार की मदद करने की अपील की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 20:04 IST2021-04-05T20:04:17+5:302021-04-05T20:04:17+5:30

Maharashtra: Pawar appealed to the public to help the government in curbing Kovid-19 | महाराष्ट्र: पवार ने जनता से कोविड-19 की रोकथाम में सरकार की मदद करने की अपील की

महाराष्ट्र: पवार ने जनता से कोविड-19 की रोकथाम में सरकार की मदद करने की अपील की

मुंबई, पांच अप्रैल महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकोप पर चिंता जताते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को जनता से महामारी की रोकथाम में सरकार की सहायता करने को कहा।

एक बयान में पवार ने कहा कि राज्य सरकार, पुलिस और प्रशासनिक अमला परिस्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है। साथ ही मरीजों की सेवा के लिए स्वास्थ्यकर्मी एवं डॉक्टर तय समय से अधिक वक्त तक काम कर रहे हैं।

उन्होंने लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने और स्वच्छता बनाए रखने जैसे कोविड-19 बचाव नियमों का पालन करने की अपील की।

पवार ने अपने दल के कार्यकर्ताओं से रक्तदान शिविर आयोजित करने को भी कहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Pawar appealed to the public to help the government in curbing Kovid-19

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे