महाराष्ट्र: टैंकर से गैस रिसाव के बाद लोगों में दहशत

By भाषा | Updated: July 29, 2021 19:22 IST2021-07-29T19:22:56+5:302021-07-29T19:22:56+5:30

Maharashtra: Panic among people after gas leak from tanker | महाराष्ट्र: टैंकर से गैस रिसाव के बाद लोगों में दहशत

महाराष्ट्र: टैंकर से गैस रिसाव के बाद लोगों में दहशत

ठाणे, 29 जुलाई महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मुम्ब्रा-पनवेल सड़क पर एक टैंकर से गैस रिसाव के कारण लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद अधिकारियों को बृहस्पतिवार को इस मार्ग पर कुछ घंटों तक वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

कलमबोली अग्निशमन स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि सुबह में तलोजा के निकट किदविकपाड़ा गांव में कार्बनडाईऑक्साइड ले जा रहे एक टैंकर से रिसाव की घटना सामने आई।

उन्होंने बताया कि पूर्वाह्न 11 बजकर 45 मिनट पर जानकारी मिलने के बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और गैंस कंपनी के कर्मचारी की मदद से रिसाव को रोका। अधिकारी ने बताया कि इस घटना से कोई बीमार नहीं पड़ा है। हालांकि कुछ घंटो तक वाहनों की आवाजाही बंद रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Panic among people after gas leak from tanker

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे