महाराष्ट्र: पंचायत चुनाव में भाजपा को बंपर जीत, 419 सीटों पर कब्जा, शिवसेना चौथे स्थान पर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 21, 2022 07:31 AM2022-01-21T07:31:17+5:302022-01-21T07:35:27+5:30

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राकंपा को 381 और कांग्रेस को 344 सीटों पर जीत मिली है। शिवसेना, 296 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 239 सीटों पर जीत दर्ज की है।

maharashtra panchayat elections bjp victory on 419 seats shiv Sena on the fourth position | महाराष्ट्र: पंचायत चुनाव में भाजपा को बंपर जीत, 419 सीटों पर कब्जा, शिवसेना चौथे स्थान पर

महाराष्ट्र: पंचायत चुनाव में भाजपा को बंपर जीत, 419 सीटों पर कब्जा, शिवसेना चौथे स्थान पर

Highlightsराकंपा को 381 और कांग्रेस को 344 सीटों पर जीत मिली हैशिवसेना, 296 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है निर्दलीय प्रत्याशियों ने 239 सीटों पर जीत दर्ज की है

मुंबईः महाराष्ट्र में गुरुवार को गढ़चिरौली जिले के नतीजे सामने आने के बाद, भारतीय जनता पार्टी ने नगर पंचायत चुनाव में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। पार्टी ने पंचायत चुनाव की कुल 1,791 सीटों में से 419 पर विजय हासिल की है।

राज्य निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राकंपा को 381 और कांग्रेस को 344 सीटों पर जीत मिली है। शिवसेना, 296 सीटों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने 239 सीटों पर जीत दर्ज की है। बाकी सीटें सीपीएम, बसपा और स्थानीय दलों के खातों में गई हैं।

भंडारा और गोंदिया जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव साथ में हुए थे जिसके नतीजे गुरुवार को घोषित किये गए। दोनों जिलों की 105 जिला परिषद सीटों में से भाजपा को 38, कांग्रेस को 34 और राकांपा को 21 सीटों पर विजय हासिल हुई। इसी प्रकार, पंचायत समिति की 210 सीटों में से भाजपा ने 93, कांग्रेस ने 53 और राकांपा ने 36 सीटों पर कब्जा जमाया। 

Web Title: maharashtra panchayat elections bjp victory on 419 seats shiv Sena on the fourth position

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे