मुर्गियों ने अंडा देना बंद किया तो पोल्ट्री फर्म के मालिक ने पुलिस में कर दी शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

By भाषा | Updated: April 21, 2021 11:10 IST2021-04-21T10:50:03+5:302021-04-21T11:10:42+5:30

पोल्ट्री फर्म के एक मालिक ने मुर्गियों के अंडा देना बंद करने के बाद पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। ये मामला महाराष्ट्र के पुणे का है।

Maharashtra: Owner of poultry firm approached police after hens stopped laying eggs | मुर्गियों ने अंडा देना बंद किया तो पोल्ट्री फर्म के मालिक ने पुलिस में कर दी शिकायत, जानें क्या है पूरा मामला

मुर्गियों ने अंडा देना बंद किया तो पुलिस के पास पहुंची शिकायत (फाइल फोटो)

Highlightsमहाराष्ट्र के पुणे जिले में एक पोल्ट्री फर्म के मालिक ने पुलिस के पास दर्ज कराई शिकायतपोल्ट्री फर्म के मालिक का आरोप- एक कंपनी के भोजन के सेवन के बाद मुर्गियों ने अंडा देना बंद कियाकुछ और मुर्गीपालन फार्म के मालिकों ने ऐसी ही शिकायत की है

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक पोल्ट्री फर्म के मालिक ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है कि एक कंपनी द्वारा मुहैया कराए गए भोजन के सेवन के बाद फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई क्योंकि संबंधित उत्पादनकर्ता ने तीन से चार मुर्गीपालन फार्म के मालिकों को मुआवाजा देने पर सहमति जताई है जिन्हें इसी तरह की समस्या का सामना करना पड़ा।

लोनी कालभोर थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र मोकशी ने कहा, “शिकायतकर्ता मुर्गीपालन फार्म का मालिक है। वह और उसके इलाके के कम से कम चार और फार्म मालिकों को इसी तरह का समस्या आई जिसके बाद उसने हमारे पास यह शिकायत दर्ज कराई।”

शिकायकर्ता ने बताया कि उसने बगल के जिले अहमदनगर स्थित एक कंपनी से मुर्गियों का दाना खरीदा था। मोकशी ने बताया, “उसने शिकायत में कहा है कि इस दाने के सेवन के बाद, उसके फार्म की मुर्गियों ने अंडा देना बंद कर दिया।”

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मुद्दे को लेकर अहमदनगर के प्रखंड स्तर के पशुपालन अधिकारी से विचार-विमर्श किया।

Web Title: Maharashtra: Owner of poultry firm approached police after hens stopped laying eggs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे