महाराष्ट्र : भिवंडी में छुरा घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, पांच के विरूद्ध मामला दर्ज

By भाषा | Updated: August 10, 2021 20:25 IST2021-08-10T20:25:33+5:302021-08-10T20:25:33+5:30

Maharashtra: One person stabbed to death in Bhiwandi, case registered against five | महाराष्ट्र : भिवंडी में छुरा घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, पांच के विरूद्ध मामला दर्ज

महाराष्ट्र : भिवंडी में छुरा घोंपकर एक व्यक्ति की हत्या, पांच के विरूद्ध मामला दर्ज

ठाणे, 10 अगस्त महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में 20 साल के एक युवक की कथित रूप से छुरा घोंपकर हत्या कर दी गयी है और इस सिलसिले में एक महिला समेत पांच व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत फरार आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया और उनकी धर-पकड़ के लिए तलाश अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि सोमवार रात को अजगर मोहम्मद मंजूर अपने घर के समीप खड़ा था और अपने मित्रों से बातचीत रहा था, उसी दौरान उसने वहां से गुजर रहे आरोपियों में से एक पर टिप्पणी कर दी। अधिकारी के अनुसार इस टिप्पणी से नाराज उनमें से एक ने उस पर चाकू से कई बार वार किया एवं अन्य ने उसे धमकी दी कि वे उसे नहीं छोड़ेंगे।

अधिकारी के अनुसार इस घटना का ब्योरा घटनास्थल पर मौजूद मंजूर के दोस्तों ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए ले गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One person stabbed to death in Bhiwandi, case registered against five

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे