महाराष्ट्र : ताडोबा अंधारी अभयारण्य के बफरजोन में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: December 31, 2021 18:13 IST2021-12-31T18:13:16+5:302021-12-31T18:13:16+5:30

Maharashtra: One person killed in tiger attack in Tadoba Andhari Sanctuary's buffer zone | महाराष्ट्र : ताडोबा अंधारी अभयारण्य के बफरजोन में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र : ताडोबा अंधारी अभयारण्य के बफरजोन में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत

चंद्रपुर, 31 दिसंबर महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले स्थित ताडोबा अंधारी बाघ अभयारण्य में बाघ के हमले में 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई। वन अधिकरी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना रिजर्व के मुल बफर रेंज के करवान बीट में दोनी गांव के नजदीक बृहस्पतिवार को हुई और शव आज सुबह मिला।

मुख्य वन संरक्षक डॉ.जीतेंद्र रामगांवकर ने बताया कि मृतक की पहचान भरत रामदास कोवे के तौर पर हुई है और वह दोनी गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि पीड़ित फूलझारी गांव के दो अन्य लोगों के साथ किसी काम से गया था और लौटते समय उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि तीनों सड़क के किनारे खड़े होकर मदद का इंतजार कर रहे थे तभी दूसरी ओर से उन्हें बाघ के गुर्राने की आवाज आई जिसने कोवे पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक के परिवार को 25 हजार रुपये की शुरुआती मदद दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One person killed in tiger attack in Tadoba Andhari Sanctuary's buffer zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे