महाराष्ट्र: पालघर में छोटी नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: August 10, 2021 10:29 IST2021-08-10T10:29:37+5:302021-08-10T10:29:37+5:30

Maharashtra: One person dies after boat capsizes in a small river in Palghar | महाराष्ट्र: पालघर में छोटी नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत

महाराष्ट्र: पालघर में छोटी नदी में नाव पलटने से एक व्यक्ति की मौत

पालघर, 10 अगस्त महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक छोटी नदी में नाव पलटने से 54 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। वह कुछ दोस्तों के साथ नाव में सवार होकर पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार को हुई। तब शशिकांत गोविंद गौरव अपने एक दोस्त के जन्मदिन के मौके पर 10-12 अन्य लोगों के साथ एक नाव में सवार होकर नरिंगी नदी में पार्टी कर रहे थे।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पार्टी के दौरान ही नाव पलट गई। गौरव को तैरना नहीं आता था और वह पानी में बह गये।

अधिकारी ने बताया कि उनको बाद में पानी से बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One person dies after boat capsizes in a small river in Palghar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे