महाराष्ट्र : दो नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ एवं बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:42 IST2021-03-30T18:42:10+5:302021-03-30T18:42:10+5:30

Maharashtra: One person arrested for molesting and raping two minor daughters | महाराष्ट्र : दो नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ एवं बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र : दो नाबालिग बेटियों से छेड़छाड़ एवं बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

ठाणे (महाराष्ट्र), 30 जून नवी मुम्बई के बेलापुर में 47 वर्षीय एक व्यक्ति को अपनी दो नाबालिग बेटियों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ एवं बलात्कार करने को लेकर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरोपी पेशे से ड्राइवर है और उसकी पत्नी की मौत हो चुकी है।

प्राथमिकी के अनुसार आरोपी 12 साल की अपनी बेटी के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ एवं 13 साल की दूसरी बेटी के साथ बलात्कार करता था।

पुलिस निरीक्षक रवींद्र पाटिल ने बताय कि पुलिस आरोपी की 17 वर्षीय सबसे बड़ी बेटी से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के अनुसार आरोपी बेटियों को इस हरकत के बारे में किसी को बताने पर दुष्परिणाम की धमकी देता था।

पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ भादंसं एवं बाल यौन अपराध संरक्षण कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: One person arrested for molesting and raping two minor daughters

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे