महाराष्ट्र: लातूर शहर में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात में कर्फ्यू लागू
By भाषा | Updated: December 23, 2020 21:03 IST2020-12-23T21:03:06+5:302020-12-23T21:03:06+5:30

महाराष्ट्र: लातूर शहर में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात में कर्फ्यू लागू
लातूर, 23 दिसंबर महाराष्ट्र के लातूर शहर में कोविड-19 महामारी के खतरे को कम करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक रात में कर्फ्यू लागू किया है।
एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया गया कि राज्य सरकार के दिशानिर्देशों पर काम करते हुए कलेक्टर, जिला अधिकारी और आपदा प्रबंधन के अध्यक्ष ने 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक लातूर नगर निगम क्षेत्र में रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि अनिवार्य सेवा में शामिल लोगों को इससे छूट दी गई है।
आदेश में कहा गया है कि इसका उल्लंघन करने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188, महाराष्ट्र कोविड-19 क्रियान्वयन नियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, संक्रामक बीमारी रोकथाम अधिनियम 1897 की धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।