महाराष्ट्र: एनजीओ ने दिवाली के मौके पर गरीब लोगों के बीच कपड़े एवं मिठाइयं बांटी
By भाषा | Updated: November 15, 2020 16:33 IST2020-11-15T16:33:13+5:302020-11-15T16:33:13+5:30

महाराष्ट्र: एनजीओ ने दिवाली के मौके पर गरीब लोगों के बीच कपड़े एवं मिठाइयं बांटी
जालना, 15 नवंबर महाराष्ट्र के जालना में दिवाली के मौके पर एक स्थानीय गैर सरकारी संगठन के स्वयंसेवकों ने गरीब परिवारों के बीच कपड़े, कंबल, मिठाइयां और मोमबत्तियां बांटी।
समाजभान नामक इस एनजीओ के एक सदस्य ने बताया कि छोटे से योगदान एवं प्रयास से इन लोगों के जीवन में एक बड़ा बदलाव आ सकता है।
संगठन के एक अन्य सदस्य ने कहा, ‘‘हमने फुटपाथों, बस स्टैंडों, रेलवे स्टेशन और छोटी झोपड़ियों में रहने वाले करीब 300 परिवारों की पहचान की और उन्हें राहत प्रदान करने का प्रयास किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।