पालघर (महाराष्ट्र), एक जून महाराष्ट्र के पालघर जिले में 15 घंटे की एक बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है, जबकि मां के संक्रमित ना होने की पुष्टि हुई है।
चिकित्सकीय अधिकारी ने बताया कि दर्शेठ गांव की रहने वाली महिला ने रविवार को पालघर के एक निजी नर्सिंग होम में बच्ची को जन्म दिया था।
अधिकारी ने दावा किया कि पालघर जिले में नवजात के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का यह पहला मामला है।
उन्होंने बताया कि बच्ची को जवाहर तालुका के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पालघर जिले में सोमवार तक कोविड-19 के 1,09,874 मामले सामने आए और संक्रमण से 2,066 लोगों की मौत हुई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।