महाराष्ट्र : नक्सलियों ने गढ़चिरौली रोड के काम में लगे वाहनों को जलाया
By भाषा | Updated: April 26, 2021 14:51 IST2021-04-26T14:51:47+5:302021-04-26T14:51:47+5:30

महाराष्ट्र : नक्सलियों ने गढ़चिरौली रोड के काम में लगे वाहनों को जलाया
नागपुर, 26 अप्रैल नक्सलियों ने गढ़चिरौली में निर्माण कार्य में लगे तीन ट्रैक्टरों और एक टैंकर में आग लगा दी।
एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नक्सलियों ने नागपुर से करीब 170 किलोमीटर दूर अहेरी तालुका के मेडपल्ली गांव में रविवार रात इस घटना को अंजाम दिया।
नक्सली वहां पर एक पोस्टर भी छोड़ गए जिसमें सोमवार को ‘भारत बंद’ रखने की सूचना दी गयी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।