नागपुरःकोविड की दूसरी लहर में संक्रमण शिखर पर जा पहुंचा है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 5338 नए मामले, 66 लोगों की मौत हुई है।
लगातार मौतें होने से प्रशासन चिंता में है। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीण इलाके में पहली बार शहर की तुलना में मौतें अधिक हुईं। बुधवार को कोविड-19 के 5338 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 2,54,221 हो गई।
अधिकारी ने बताया कि 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या यहां बढ़कर 5504 हो गई। ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,957 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,987 हो गई है। ये नए मामले मंगलवार को सामने आए।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि वायरस से और 18 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,599 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.88 प्रतिशत है। जिले में अब तक 2,99,165 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 85.48 प्रतिशत है।
जिले में फिलहाल 44,223 लोगों का इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 53,625 मामले सामने आए हैं और 1,241 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।