नागपुर: कोविड की दूसरी लहर, 24 घंटे में 5338 नए मामले, 66 लोगों की मौत, ठाणे में 18 मरे
By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 7, 2021 17:59 IST2021-04-07T17:58:50+5:302021-04-07T17:59:53+5:30
शिवसेना नेता संजय राऊत ने बुधवार को विपक्षी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि कोविड-19 के प्रसार की रोकथाम के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू किए गए प्रतिबंधों का पहले उसने समर्थन किया था और अब वह विरोध कर रही है।

कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 2,54,221 हो गई। (file photo)
नागपुरःकोविड की दूसरी लहर में संक्रमण शिखर पर जा पहुंचा है। महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 5338 नए मामले, 66 लोगों की मौत हुई है।
लगातार मौतें होने से प्रशासन चिंता में है। चौंकाने वाली बात यह है कि ग्रामीण इलाके में पहली बार शहर की तुलना में मौतें अधिक हुईं। बुधवार को कोविड-19 के 5338 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या यहां बढ़कर 2,54,221 हो गई।
Maharashtra: Nagpur district reported 5,338 new #COVID19 cases, 3,868 recoveries and 66 deaths, in the last 24 hours, as per Civil Surgeon, Nagpur.
— ANI (@ANI) April 7, 2021
Total cases: 2,54,221
Total recoveries: 2,05,784
Active cases: 42,933
Death toll: 5504
अधिकारी ने बताया कि 66 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या यहां बढ़कर 5504 हो गई। ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 5,957 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद जिले में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,49,987 हो गई है। ये नए मामले मंगलवार को सामने आए।
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि वायरस से और 18 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,599 हो गई। ठाणे में संक्रमण से मृत्युदर 1.88 प्रतिशत है। जिले में अब तक 2,99,165 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की दर 85.48 प्रतिशत है।
जिले में फिलहाल 44,223 लोगों का इलाज चल रहा है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के अभी तक 53,625 मामले सामने आए हैं और 1,241 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है।