महाराष्ट्र के मंत्री कडू ने कंगना से माफी की मांग की

By भाषा | Updated: November 14, 2021 19:59 IST2021-11-14T19:59:58+5:302021-11-14T19:59:58+5:30

Maharashtra minister Kadu demands apology from Kangana | महाराष्ट्र के मंत्री कडू ने कंगना से माफी की मांग की

महाराष्ट्र के मंत्री कडू ने कंगना से माफी की मांग की

ठाणे, 14 नवंबर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री बच्चू कडू ने स्वतंत्रता संग्राम पर अभिनेत्री कंगना रनौत के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें देश छोड़ने के लिए कहा जाना चाहिए और तभी लौटने दिया जाना चाहिए जब वह माफी मांग लें।

रनौत ने हाल में कहा था कि भारत को 1947 में जो मिली वह ‘भीख’ थी और आजादी 2014 में मिली। उनका इशारा केंद्र में नरेंद्र मोदी नीत भाजपा सरकार बनने की तरफ था।

कडू ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को कंगना के खिलाफ कार्रवाई के लिए साथ आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री को दिया गया पद्म श्री सम्मान केंद्र सरकार को वापस लेना चाहिए।

त्रिपुरा में 26 अक्टूबर को हुई हिंसा के खिलाफ इस शुक्रवार को प्रदर्शन के बाद महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में पथराव और तनाव पर कडू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अच्छे कामों की देश में चर्चा नहीं की जाती है और ऐसी घटनाओं पर हर तरफ से प्रतिक्रिया आती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra minister Kadu demands apology from Kangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे