महाराष्ट्र : कारखाने में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
By भाषा | Updated: August 12, 2021 17:40 IST2021-08-12T17:40:12+5:302021-08-12T17:40:12+5:30

महाराष्ट्र : कारखाने में करंट लगने से व्यक्ति की मौत
ठाणे, 12 अगस्त महाराष्ट्र के ठाणे में बिजली करघा कारखाने में करंट लगने से 36 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
निजामपुरा पुलिस थाना के एक अधिकारी के मुताबिक, यह हादसा बुधवार की शाम को उस समय हुआ, जब भिवंडी शहर के खोनी क्षेत्र में स्थित कारखाने में बिजली के एक तार को जोड़ने के लिए पीड़ित सीढ़ी पर चढ़ा और गलती से उसने लोहे की एक ग्रिल को छू लिया, जिसमें करंट आ रहा था।
कारखाने में काम करने वाले अन्य लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।