महाराष्ट्र: मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की जेल में मौत

By भाषा | Updated: December 11, 2021 01:05 IST2021-12-11T01:05:50+5:302021-12-11T01:05:50+5:30

Maharashtra: Man arrested in drug case dies in jail | महाराष्ट्र: मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की जेल में मौत

महाराष्ट्र: मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार व्यक्ति की जेल में मौत

मुंबई, 10 दिसंबर मादक पदार्थ जब्त होने के मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा गिरफ्तार 41 वर्षीय व्यक्ति की महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला स्थित कारागार में मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

मृतक कैदी की पहचान जतिंदरसिंह परगनसिंह भुल्लर के तौर पर की गई है।

अधिकारी ने बताया कि मुंबई में मादक पदार्थ की जब्ती के मामले में गिरफ्तार भुल्लर को 26 नवंबर को न्यायिक हिरासत के तहत नांदेड़ जेल भेजा गया था। अधिकारी ने बताया कि कैदी ने बृहस्पतिवार शाम सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां रात करीब 10 बजे उसकी मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी और मामले की आगे की जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested in drug case dies in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे