महाराष्ट्र: किसान को 87 हजार रुपये का चूना लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 20, 2021 21:01 IST2021-07-20T21:01:45+5:302021-07-20T21:01:45+5:30

Maharashtra: Man arrested for duping farmer of Rs 87 thousand | महाराष्ट्र: किसान को 87 हजार रुपये का चूना लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

महाराष्ट्र: किसान को 87 हजार रुपये का चूना लगाने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पालघर, 20 जुलाई महाराष्ट्र के पालघर जिले के 25 वर्षीय एक युवक को एक किसान से 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एमबीवीवी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी प्रकाश चौधरी ने अहमदनगर के हंगेवाड़ी के एक किसान अमोल पाहे (33) को अनार की खरीद का आर्डर दिया। उसे इन्हें मुंबई लाने के लिए कहा। उन्होंने बताया कि किसान 112 टोकरी में 87,800 रुपये मूल्य के अनार लेकर पहुंचा जिन्हें चौधरी ने ले लिया लेकिन कीमत नहीं चुकाई।

तुलिंज पुलिस थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने वसई पुलिस थाने के पूर्व में स्थित पार्किंग स्थल में अनार की खेप का पता लगाया। उन्होंने कहा कि धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज किया गया है और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra: Man arrested for duping farmer of Rs 87 thousand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे