मुंबई से कोल्हापुर के बीच बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस ट्रेन में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरी कर ली गई है। इस ट्रेन में फंसे यात्रियों की संख्या लगभग 700 बताई जा रही थो, जो सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, नेवी की 7 टीमें, एयर फोर्स के 2 हेलिकॉप्टर मौजूद हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी साझा किया है। जानें इस मामले से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स...
27 Jul, 19 04:17 PM
रेस्क्यू ऑपरेशन बंद, फंसे सभी यात्रियों को बाहर निकाल लिया गया
27 Jul, 19 03:48 PM
अमित शाह ने दी एनडीआरएफ, नौसेना समेत राज्य प्रशासन को बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एनडीआरएफ, नौसेना, भारतीय वायुसेना, रेलवे और राज्य प्रशासन की टीमों ने मुंबई के पास महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे सभी 700 यात्रियों को सुरक्षित बचाया है। हम पूरे ऑपरेशन की बारीकी से निगरानी कर रहे थे।
27 Jul, 19 03:07 PM
महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सुरक्षित निकाले गए सभी यात्री
सेंट्रल रेलवे ने बताया कि महालक्ष्मी एक्सप्रेस से सभी यात्री सुरक्षित निकाल लिए हैं।
27 Jul, 19 02:29 PM
डॉक्टर और एंबुलेंस तैनात
एनडीआरएफ की टीम ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस से 600 से ज्यादा यात्रियों को निकलकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है। जिसमें 9 गर्भवती महिलाओं को भी रेस्क्यू किया गया है। वहीं 37 डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस भी मौके पर पहुंच गई है।
27 Jul, 19 02:28 PM
अब तक सुरक्षित निकाले गए 600 यात्री
27 Jul, 19 02:26 PM
बाढ़ में फंसी महालक्ष्मी एक्सप्रेस का हेलीकॉप्टर व्यू
नेवी के हेलीकॉप्टर और बचाव दल के सदस्य भी मौके पर पहुंच कर कार्य कर रहे हैं। हालांकि खराब मौसम की वजह से एरियल सर्वे के बाद हेलीकॉप्टर को वापस बेस पर बुला लिया गया है।
27 Jul, 19 02:22 PM
खराब मौसम की वजह से वापस लौटे हेलीकॉप्टर
27 Jul, 19 02:22 PM
सीएम बोले- स्थिति नियंत्रण में
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि राहत बचाव में 7 नेवी टीम, इंडियन एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्टर, सेना की 2 टुकड़ी के अलावा स्थानीय प्रशासन भी जुटा है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इस बीच रेलेव प्रॉटेक्शन फोर्स और नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्किट, पानी जैसी जरूरी सामग्रियां बांट रहे हैं।