महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से नए कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की अपील की
By भाषा | Updated: December 15, 2020 18:03 IST2020-12-15T18:03:52+5:302020-12-15T18:03:52+5:30

महाराष्ट्र के विधानसभाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री से नए कृषि कानूनों को तुरंत रद्द करने की अपील की
मुंबई, 15 दिसंबर महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर अपील की है कि केंद्र द्वारा लागू किए गए नए कृषि कानूनों को "बिना किसी देरी’’ के रद्द कर दिया जाए।
उन्होंने नौ दिसंबर को लिखे अपने पत्र में कहा कि किसान नए कानूनों का विरोध अपने अधिकारों और आत्मसम्मान की रक्षा के लिए कर रहे हैं।
विधानसभाध्यक्ष ने लिखा, ‘‘मैं बिना किसी देरी के कानूनों को वापस लेने का आपसे आग्रह करता हूं।"
पटोले ने कहा कि अगर इन कानूनों को रद्द करने में और देरी हुई तो संवैधानिक पद पर होने के बावजूद उन्हें किसानों के मौजूदा विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।